बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 सितंबर। नियमों को ताक पर रखकर एक महिला के नाम पर बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के बेमेतरा ब्लॉक में ग्राम झाल एवं अतरिया में सत्तर एकड़ से अधिक जमीन की खरीदी की गई। इसके अलावा दो महिला एक फर्म के नाम पर संयुक्त रूप से 57 एकड़ जमीन है।
ग्राम झाल की जमीन की खरीदी बिक्री कब हुई, कैसे हुई यह तो जांच के बाद तय होगा, लेकिन उक्त समय पर किस तहसीलदार ने प्रमाणीकरण किया। राजस्व रिकॉर्ड में इन लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन पर कपास, केला एवं धान की खेती की गई है। फिलहाल कपास एवं धान की फसल लहलहा रही है। कोटवार की जिस जमीन की बिक्री हुई है उसमें कब्जा क्रेता की है पर इसका प्रमाणीकरण रोक दिया गया है।
सरकार बदली पर सिस्टम में बदलाव नहीं
बेमेतरा तहसील में ग्राम झाल के निकट मजगांव में मंदिर की जमीन बिक गई है, तो प्रतिबंधित पट्टे वाली जमीन बिक गई है। किसान भले ही तहसील का चक्कर काटे। सत्तर एकड़ वाले का काम किस गति से हुआ लोग जानना चाहते हैं।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि ग्राम झाल में कोटवारी जमीन की बिक्री, सीलिंग एक्ट का उल्लंघन की मुझे जानकारी नहीं है। सभी आवश्यक जानकारी मंगाऊंगा।


