बेमेतरा

वन विभाग की इकलौती नर्सरी में लाखों की मशीन कबाड़ में
26-Sep-2024 2:48 PM
वन विभाग की इकलौती नर्सरी  में लाखों की मशीन कबाड़ में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितंबर।
जिला बनने के बाद मंत्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत धनगांव में वर्ष 2013 में हाईटेक नर्सरी बनी। इसकी शुरुआत देखकर लगा कि इससे क्षेत्र में हरियाली के साथ-साथ लोगों को रोजगार मिलेगा। अति आधुनिक शेड, जनरेटर , पावर पंप पौधों को गर्मी से बचाने हैवी पंखे सहित विभाग सब कुछ लगा दिया जो हाईटेक की परिभाषा में आती है। केंपा मद से बनी इस नर्सरी में हाईटेक सिस्टम तब तक जीवित रहा जब तक करेंसी की हरियाली थी। 

बाद में इस नर्सरी को खरपतवारों ने जीवित रखा है। कभी पौधों की नर्सरी तैयार होती थी अब पौधे तैयार होते हैं। लाखों की लागत से खरीदे गए उपकरण खुले आसमान के नीचे कबाड़ की तरह पड़े हैं। मुख्य गेट को रस्सी से बांधकर चौकीदार माली रखे हैं जिसे खोलने का पासवर्ड वही जानते हैं। 

बेमेतरा जिले में यह वन विभाग की यह आखिरी निशानी है। नवागढ़ विधानसभा में पूर्व मंत्री स्व. डीपी घृतलहरे ने अमोरा संबलपुर सहित जितने भी जगह वन विभाग की नर्सरी की शुरुआत की वे अब बंद होकर उजड़ गए हैं। ग्राम पंचायत धनगांव की नर्सरी जिले में इस विभाग की आखिरी निशानी है जिमेदार क्या करते हैं वक्त बताएगा। 

डीएफओ दुर्ग पीएस परदेशी ने कहा कि ग्राम धनगांव में नर्सरी को व्यवस्थित करने एवं आवश्यकता की जानकारी के लिए पत्र लिखा गया है। जो पुराने शेड है उपकरण वे आज की स्थिति में अनुपयोगी है।
 


अन्य पोस्ट