बेमेतरा

पथराव-मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर नगर बंद रहा
25-Sep-2024 3:24 PM
पथराव-मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर नगर बंद रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 सितंबर। सर्व समाज के आह्वान पर मंगलवार को नगर बंद किया गया। पदाधिकारियों ने सुबह से ही व्यापारियों से समर्थन करने की अपील की थी, जिसका व्यापक असर दिखा। शहर में मेडिकल स्टोर, अस्पताल, स्कूल, कार्यालय व अन्य आवश्यक सेवाएं आम दिनों की तरह जारी रहीं।

बताना होगा कि बीते 16 सिंतबर को जयस्तंम्भ चौक के पास वाहन में किए गए पथराव व मारपीट करने वाले छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के सूर्या सिंह चौहान व उसके साथियों को गिरफ्तार करने का मांग कई दिनों से लगातार की जा रही है, जिसके बाद 23 सितंबर तक आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर सर्व समाज व व्यापारियों ने मंगलवार को बंद कराने का ऐलान किया था। बंद का असर नया बस स्टैन्ड, पुराना बस स्टैन्ड, सदर बाजार, दुर्ग रोड, रायपुर रोड व बाजार पारा समेत पूरे शहर में दिखाई दिया।

एक और आरोपी पकड़ा गया

सिटी कोतवाली पुलिस ने 16 सिंतबर को वाहन पर पथराव करने वालों में से एक और आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने पुरेन्द्र साहू पिता भारत साहू ग्राम माटरा, थाना नंदनी दुर्ग को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश साहू व अन्य शामिल थे। पुलिस अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।


अन्य पोस्ट