बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितंबर। जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक में कार पर हमला करने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि बीते 16 सितंबर को हुए घटनाक्रम के मामले में दर्ज प्रकरण में जांच के दौरान प्रकरण में विवेचना कर आरोपियों व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के दौरान विगत दो दिनों में दो आरोपी गजेन्द्र निषाद व विमल कुमार टंडन को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी के दौरान आरोपी निलेश साहू नवागांव बहिगा, शुभम सोनी, रूपेन्द्र चौहान व एक अन्य के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरतार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है। इस अवसर पर थाना सिटी कोतवाली राकेश कुमार साहू, मयंक मिश्रा, राजकुमार साहू, उदलराम तांडेकर, जितेन्द्र कश्यप आदि शामिल थे।