बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 सितंबर। ग्राम खर्रा में मालवाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर से बाईक में सवार चार लोगो में से एक की मौत हो गई। वही तीन घायल हो गए। मामले में बेरला पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। घायलों को उपचार के लिए बेरला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला से बेमेतरा मार्ग में बुधवार की दोपहर में ग्राम खर्रा के पास बेमेतरा की ओर से जा रहे मालवाहक वाहन के चालक ने लपरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर से बाइक चाला रहे गौतम साहू, रामसुमेरू, राजाराम साहू व 2 साल के लोकेश साहू को चोट पहुंची। ठोकर सेराजाराम की हालत अधिक खराब थी। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी को उपचार के लिए 108 वाहन से बेरला के सरकारी अस्पताल रवाना किया गया था जहां पर मौजूद डाक्टर ने जांच कर राजाराम साहू 22 साल की मौत होने की पुष्टि की। इसके बाद शव को पीएम के लिए मरच्युरी रवाना किया गया। जहां पर पीएम करने के बाद शव परिवार वालों को सौप दिया गया। पुलिस ने मामले में मस्तुराम की रिपोर्ट पर मालवाहक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक व सभी घायल दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बैहरसरी के निवासी थे जो रायपुर से ग्राम बैहरसरी जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे।