बेमेतरा

कोटवारी जमीन बेची, खरीददार कर रहा अवैध निर्माण
19-Sep-2024 2:24 PM
कोटवारी जमीन बेची, खरीददार कर रहा अवैध निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 सितंबर।
जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर बायपास पर ग्राम चोरभट्टी में कोटवारी जमीन की बिक्री का मामला सामने आया है। वहां संबंधित व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। बेमेतरा तहसीलदार परमानंद बंजारे से लगातार शिकायत के बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारी के हौंसले बुलंद हैं। 

जानकारी के अनुसार गांव के कोटवार ने स्टांप में लिखा पढ़ी कर जमीन बेच दी है, जो नियमों के विरुद्ध है। नियमानुसार शासन से प्राप्त जमीन की बिक्री नहीं कर सकता लेकिन यहां कोटवार ने मनमानी करते हुए जमीन बेच दी।नोटिस जारी कर निर्माण पर रोक लगाई गई थी, बावजूद फिर से निर्माण। इस संबंध में शिकायत के बाद नोटिस जारी कर निर्माण पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। संबंधित व्यक्ति को सूचना मिलने पर निर्माण बंद कर मजदूरों को वापस भेज दिया। 

संबंधित व्यक्ति द्वारा निर्माण नहीं करने की बात कही जा रही है। कोटवार सियाराम साहू से पक्ष लेने के लिए उन्हें कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।
कोटवारों को शासन से प्राप्त जमीन जीवन निर्वाह के लिए दी जाती है। अपनी जमीन की बिक्री नहीं कर सकते। यहां तक अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर भी जमीन नहीं की जा सकती। ग्राम चोरभट्टी में कोटवारी जमीन की बिक्री की गई। इस संबंध में कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है।

तहसीलदार परमानंद बंजारे ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है, जिसके आधार पर निर्माण पर रोक लगाने कहा गया। फिर से निर्माण शुरू होने की जानकारी मिली है।
 


अन्य पोस्ट