बेमेतरा

विश्वकर्मा जयंती पर सुख-समृद्धि की कामना
19-Sep-2024 2:04 PM
विश्वकर्मा जयंती पर सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 सितंबर। विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने ग्राम नेवनारा, बहेरा, बचेड़ी, देवादा, बोतका, सुरहोली, और नगर पंचायत भिंभौरी में आयोजित जगराता और रामायण कार्यक्रमों में भाग लिया।

योगेश तिवारी ने भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लेते हुए सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों पर चलकर समाज में विकास और समृद्धि लाई जा सकती है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भी योगेश तिवारी का भव्य स्वागत किया और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान की सराहना की।

 ग्रामीणों ने कहा कि योगेश तिवारी की उपस्थिति से पूरे आयोजन की शोभा बढ़ गई और सभी ने उनसे प्रेरणा ली।

 


अन्य पोस्ट