बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 सितंबर। शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी में हिंदी दिवस मनाया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के साथ ही कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इसके पश्चात उपस्थित सभी बच्चों को हिंदी भाषा के बारे में सभी शिक्षक हिन्दी भाषा पर क्रम से अपनी बातें रखी।
संस्था के प्रधान पाठक धनेश रजक ने हिंदी पर अपनी बातें रखें और कहा कि हमारी पहचान हिंदी है। आजकल जिसे देखो वह हिंदी के शब्द कम अंग्रेजी के शब्द का इस्तेमाल ज्यादा करता है। जबकि उस शब्द के लिए हिंदी में बहुत अच्छे शब्द है। जो आम बोलचाल की भाषा में बोले जाते हैं इसे लोग आसानी से समझ जाते हैं। इसकी एक विशेष वजह यह है कि ज्यादातर बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं।
यहां सभी विषय अंग्रेजी में पढ़ाए जाते हैं इन स्कूलों में पढऩे वाले शिक्षकों और पढऩे वाले बच्चे अंग्रेजी में ही बात करते हैं ऐसे में बच्चे अपनी मातृभाषा हिंदी में से दूर होते जा रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है। आज हर भाषा का अपना महत्व है जहां तक हमारी मातृभाषा हिंदी की बात है जो राष्ट्रभाषा भी है, यह हमारे देश की एक पहचान है। हमें अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी का सम्मान अवश्य करना चाहिए। हिंदी बोलने लिखने और पढऩे में सहज होना चाहिए।
हमें अपनी राजभाषा हिंदी पर गर्व करना चाहिए। हम सभी को हिंदी अवश्य पढऩा चाहिए।
शिक्षक चंद्रशेखर कश्यप ने हिंदी से संबंधित प्रतियोगिताओं जैसे रचनात्मक लेखन, निबंध, कहानी, कविता और वाद विवाद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। इससे हिंदी में आपकी रुचि बढ़ेगी। आपकी हिंदी अच्छी होगी। आपके दिल में हिंदी के प्रति प्रेम जागेगा। बच्चों ने हिन्दी दिवस पर हाथों मे मेहंदी बनाकर हिन्दी दिवस की एक दूसरे को बधाईयाँ दी। हिंदी दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।