बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 सितंबर। पूर्व विधायक आशीष छाबडा ग्राम केवाछी पहुंचकर स्थापित हुए गणेश पंडाल में गए और भगवान गणेश से क्षेत्र की खुशहाली तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान पूर्व विधायक , आशीष छाबड़ा ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा ने कहा कि गणेश उत्सव हम सभी के जीवन में उत्साह एवं उमंग लाता है तथा सामाजिक सौहार्द की भावना हमें विकसित होती है जहां एक और हम सभी इस सार्वजनिक आयोजन को करने के लिए एकजुट होते हैं वहीं अपने आराध्य की पूजा कर हम सभी अपने मनोवाछित फलों की प्राप्ति करते हैं।
पूर्व विधायक ने ग्राम वासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्राम में सौहार्द का वातावरण बना रहता है तथा आपसी भाईचारे से हम न केवल धार्मिक आयोजन बल्कि बड़े से बड़ा कार्य भी कर सकते हैं दौरान पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा राजू रजक जॉन वर्मा दीपक वर्मा निखिल वर्मा लिकु वर्मा लाल सिंह वर्मा प्रदीप ध्रुव प्रेम ध्रुव उल्लू वर्मा नागेश सेन दीपक ध्रुव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।