बेमेतरा

राशन के लिए भटक रहे ग्रामीण
15-Sep-2024 3:31 PM
राशन के लिए भटक रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 सितंबर।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के निर्वाचन क्षेत्र में गरीब एवं जरूरत मंद लोगों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है। ग्राम बघुली निवासी सुशील घृतलहरे, रामाधार पाल, शंकर सिन्हा, नरेंद्र मारकंडे, राजू रानाडे, दौलत, यशवंत, जय प्रकाश, सूर्य प्रकाश, अवध , उपरोहित, साखा, संतोष, सत्यनारायण सहित ग्रामीणों ने बताया कि गत माह पूरे लोगों को चावल नहीं दिया गया। इस माह के दो सप्ताह पूरे हो गए आज तक किसी को राशन नहीं मिला।  ग्राम बघूली के ग्रामीण शिकायत करते थक गए कोई सुनने वाला नहीं है। 

पता करता हूं -अफसर
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुकेश कुमार ने कहा कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। पता करता हूं देर क्यों हो रही है।
 


अन्य पोस्ट