बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 सितंबर। नगर में इन दिनों शराब व गांजा बिक्री का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। गांजा की आसानी से उपलब्धता के कारण युवा वर्ग नशे का आदी होते जा रहे हैं।
शहर की तालाबों के पास युवा वर्ग को गांजा पीते देखा जा सकता है। आलम यह है कि प्रशासन के संज्ञान में मामला रहने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। यही हाल शहर में शराब की अवैध बिक्री का है, जिसमें लगभग हर वार्ड में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। वार्डों में चार से पांच कोचिए शराब की बिक्री में लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ को मिली जानकारी के अनुसार बाजार पारा में 6 से अधिक कोचिए शराब की बिक्री कर रहे हैं। इसी प्रकार की सिंघौरी वार्ड में सब्जी मंडी जाने के मार्ग, कवर्धा मार्ग में, मोहभट्टा रोड में, बिलई जाने के मार्ग में किराना दुकान में शराब बेची जा रही है। पकड़े जाने के कुछ घंटे के भीतर इन आरोपियों को छोड़ दिया जाता है। ऐसे में शिकायतकर्ताओं में नाराजगी है।
गांवों में परोसी जा रही शराब
शहर समेत जिला मुख्यालय के आसपास के गावों में शराब बिक्री की सूचना मिल रही है। यहां ग्राहकों से अतिरिक्त राशि लेकर शराब परोसी जा रही है। ढाबा संचालकों को पुलिस की ओर से कई बार समझाइश दिए जाने के बावजूद मनमानी पर उतारू है। कुछ दिनों तक शराब की बिक्री बंद करने के बाद फिर से शुरू कर देते हैं।
हर वार्ड में कोचिए सक्रिय
नगर के लगभग हर वार्ड में कोचिए सक्रिय हैं जो बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं। कोचियों में पुलिस का भी कोई डर नहीं नजर आता। पुलिस भी इस पूरे मामले पर अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। शहर में रोजाना लाखों रुपए का कारोबार हो रहा है। इस कारोबार को इलाके के सफेदपोश व रसूखदार लोगो का संरक्षण प्राप्त है।
मददगारों को हर महीने दी जा रही तय राशि
बेरोकटोक कारोबार के संचालन के लिए कोचियों द्वारा अपने मददगारों को हर महीने एक तय राशि पहुचाई जा रही हैं। नतीजतन अवैध कारोबार पर कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है। महीना फिक्स होने के कारण खाईवाल बेखौफ होकर यह कारोबार कर रहे हैं। मां कालिका सेवा समिति के अध्यक्ष अमरीका निर्मलकर ने कहा कि एक रुपए का 80 बनाने के चक्कर में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। शराब की अवैध बिक्री व गांजा के कारोबार पर अंकुश लगाने मां कालिका सेवा समिति के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कोतवाली प्रभारी राकेश साहू ने कहा कि शराब की अवैध बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।