बेमेतरा

सडक़ हादसे में दो सरकारी कर्मचारी की मौत
13-Sep-2024 2:56 PM
सडक़ हादसे में दो सरकारी कर्मचारी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 13 सितंबर।
बेमेतरा जिले में बुधवार-गुरुवार का दरमियानी रात सडक़ हादसे में मोटरसाइकल सवार दो सरकारी कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों में से एक अजय भारद्वाज सरकारी स्कूल में टीचर था,  वहीं दूसरा जिला न्यायालय बेमेतरा में बाबू के पद पर कार्यरत था। अजय राजनांदगांव के लखोली का रहने वाला था। 
घटना कोबिया चौक के पास की बताई जा रही है। जहां एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया।  इस घटना से लखोली में शोक का माहौल है। 
 


अन्य पोस्ट