बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अगस्त। नगर के राधा कृष्ण, रामजानकी समेत सभी मंदिरों में सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। जन्माष्टमी पर उपवास रख भक्तों ने देवदर्शन कर आर्शीवाद लिया। घरों में विराजित बालगोपाल का विधि विधान से स्नान, वस्त्र धारण कराने के बाद अभिषेक किया गया। नगर के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी रामधुनी का आयोजन प्रारंभ किया गया। जिसका समापन मंगलवार को किया गया। मोहतरा के पुराने मंदिर में रात विशेष पूजा-अर्चना की गई। सोमवार की रात कृष्ण जन्म के साथ ही जन्मोत्सव मनाया गया।
बैंड-बाजा और डीजे पर जब गोकुल की गलियों में शोर..ओ देखो आया माखन चोर जैसे गीत बजे तो सबकी नजरें उस ओर उठ गईं जिधर से कृष्ण कन्हैया अपने ग्वाल-बालों के कंधे पर सवार होकर ऊंचाई पर टंगी मटकी को फोडऩे के लिए आ रहे थे। देखते ही देखते कन्हैया की टोली ने मटकी फोडक़र दही-माखन लुटाया। टोली को प्रथम पुरस्कार 5001 रुपये दिया गया। यह नजारा सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति मटिया द्वारा आयोजित दही-हांडी लूट आयोजन में दिखाई दिया। इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकली जिसमें भगवान कृष्ण, बलराम, राधा, सुदामा व ग्वाल-बालों का रूप धरे बच्चे रथ पर सवार होकर निकले। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक राजेंद्र यादव, सह संयोजक मुकेश यादव, सतीश यादव, राजेश, शिवप्रसाद साहू, नारद, यशवंत यादव, लोकेश, तरुण यादव का सहयोग रहा।


