बेमेतरा
रपटा पार कर स्कूल जाने की मजबूरी
23-Aug-2024 2:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अगस्त। नवागढ़ ब्लॉक में समस्या कम नहीं है। ग्राम नादल एवं खैरी के बीच नाला में स्टापडेम कम रपटा बना है। बरसात के कारण इस नाला में रपटा का गेट बंद होने के कारण पानी ओवर लो चल रहा है। रपटा पार कर बच्चे स्कूल जाते हैं। कई बच्चे रपटे में जमे कीचड़ के कारण गिर चुके हैं। जलसंसाधन विभाग द्वारा बारिश में गेट को बंद नहीं खोला जाना चिंताजनक है। दूसरी ओर ग्राम कटई एवं डंगनिया में कीचड़ के चलते स्कूल की राह कठिन है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


