बेमेतरा
बेमेतरा, 22 अगस्त। विधायक देवेंन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में यादव समाज के पदाधिकारियों ने आने वाले दिनों में सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने की बात कही। वार्ता के दौरान समाज प्रमुखों ने पुलिस कार्रवाई की घोर निंदा की।
मंगलवार को जिला मुख्यालय के यादव भवन में आयोजित प्रेसवर्ता में यादव समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की गिरतारी का विरोध करते हुए विरोध दर्ज कराया। वक्ताओं ने प्रदेश में यादव समाज को दरकिनार व नजरअंदाज करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि घटना में भिलाई विधायक के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और उनकी विभिन्न धाराओं के तहत गिरतारी की गई है।
गिरतारी करने के बाद पुलिस ने यादव परिवार को प्रथम सूचना रिपोर्ट की कॉपी भी उपलब्ध नहीं कराई। विधायक की रिहाई की मांग करते हुए इसे दुर्भावना से प्रेरित बताया। पदाधिकारियों ने कबीरधाम जिले के साधराम यादव की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि आज तक घटना की जांच पूरी नहीं की गई है। इस अवसर पर डेनिस यादव, जिला अध्यक्ष लोकनाथ यादव, नंदू यादव, पंचू यादव, कृष्णा यादव, मोहन आदि मौजूद रहे।


