बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अगस्त। राज्य शासन ने तीन वर्ष से कम सजा वाले मामले में वरिष्ठ आरक्षकों को विवेचना का अधिकार दिया गया। विवेचना में प्रशिक्षण के लिए जिला से 301 वरिष्ठ आरक्षकों को योग्य पाया गया। इसके प्रशिक्षण के लिए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने 5 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया।
प्रशिक्षण में वरिष्ठ आरक्षकों को प्रथम सूचना पत्र दर्ज करते समय अच्छे पढऩे एवं घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार करने, आडियोग्राफी, विडियोग्राफी करने, साक्षियों की सूची तैयार करने इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।
ज्योति सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ आरक्षकों को विवेचना में कार्य करने के लिए उत्साहित किया।
इस अवसर पर मनोज तिर्की पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा, राजेश कुमार झा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या), निरीक्षक संतोषी ग्रेस थाना अजाक, महिला सेल प्रभारी, उप निरीक्षक दुलेष्वर चंद्रवंशी थाना प्रभारी दाढ़ी ने थाना चौकी एवं कार्यालयों से आए वरिष्ठ आरक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।


