बेमेतरा

112 छात्र एक शिक्षक के भरोसे
21-Aug-2024 2:52 PM
112 छात्र एक शिक्षक के भरोसे

 ग्रामीणों ने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की रखी मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अगस्त।
ग्राम चरगांव के स्कूल में व्याप्त समस्या को दूर करने के लिए पालक व जनप्रतिनिधि बीते दो साल से दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।
 एक शिक्षिकीय मीडिल स्कूल होने की वजह से स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्राम चरगवा के शिवकुमार, धर्मराज मरकाम, धरम, रोहित कुमार व अन्य ग्रामीणों के अनुसार गांव में संचालित सरकारी स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है।

मीडिल स्कूल में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक कुल 112 विद्यार्थी हैं, पर पढ़ाने के लिए केवल एक शिक्षक है। 
इस स्कूल को रिकॉर्ड में भी एकल शिक्षकीय होना बताया गया है, जिसके बाद भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। सेटअप के अनुसार केवल एक चौथाई स्टाफ है, जिससे काम चलाना पड़ रहा है। इसी तरह गांव के हाईस्कूल में कक्षा नवमी व दसवीं में पढऩे वाले छात्रों के लिए विषयवार शिक्षकों की कमी है। हाईस्कूल में केवल दो शिक्षक पदस्थ हैं। 

ग्रामीणों के अनुसार बीते जुलाई माह में पूरे जिले में शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है, जिसके बाद भी इस गांव के मीडिल व हाईस्कूल में सेटअप के अनुसार स्टाफ नहीं होने के बाद भी आज तक शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणो का दावा है कि उनके गांव के इस स्कूल में शिक्षकों की कमी बीते कई साल से है। बावजूद इसके गांव में पर्याप्त शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है।

छत से पानी टपकता है, भवन का संधारण जरूरी
जनपद सदस्य भोजाराज कुर्रे व धन्नूलाल साहू ने बताया कि स्कूल में न केवल शिक्षकों की कमी है बल्कि कई तरह ही समस्याएं भी हैं, जिसका निराकरण किया जाना जरूरी है। स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है। बारिश के समय छत से पानी टपकता है, जिससे बच्चों की पुस्तकें व बस्ता तक गिला हो जाता है। भवन का संधारण किया जाना जरूरी हो चुका है।


अन्य पोस्ट