बेमेतरा

कांवड़ यात्रा में शामिल हुए पूर्व विधायक छाबड़ा
20-Aug-2024 4:17 PM
कांवड़ यात्रा में शामिल हुए  पूर्व विधायक छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में नर्मदा धाम भेडनी से जल लेकर प्राचीन महाकाल मंदिर देवरबीजा तक शिव भक्तों के साथ 07 वर्ष कावड़ यात्रा निकाली गई। 

भोले नाथ के जकारे लगाते नर्मदा धाम भेडऩी से कंधे पर कावड़ लेकर शिव भक्त भक्ति गीतों में बाजे-गाजे के साथ नाचते हुए चल रहे भक्तों के साथ महाकाल मंदिर देवरबीजा पहुंच विधिविधान से पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। 

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कावड़ यात्रा में शिव भक्तों के साथ शामिल होकर का सौभाग्य मिला बेमेतरा क्षेत्र वासियों की मनोकामना पूरी होने और सुख, समृद्धि की कामना करते हुए सभी को कांवड की शुभकामनाए दी। कांवड़ यात्रा के शिव भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान बच्चों ने शिव पार्वती का रूप धारण किए थे।
 


अन्य पोस्ट