बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त। सोमवार की सुबह ग्राम कठिया में बीच चौराहे पर 70 साल के आशाराम निषाद पर टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी रामाधार निषाद ने हत्या करने के पीछे मृतक पर जादू टोना करने का शक करने की बात कबूल की है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर प्रकरण होने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं पुलिस ने शव का पीएम जिला अस्पताल में कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। घटना स्थल पर आम तौर पर लोगों का आनाजाना रहता है, जिसकी परवाह किए बगैर आरोपी ने हमला किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे ग्राम कठिया के गांधी चौक के पास रामाधार निषाद ने आशाराम निषाद के गर्दन पर टंगिया से प्राणघातक वारकर हत्या कर दी, जिसकी सूचना मिलने के बाद थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, सायबर सेल व सीन ऑफ क्राइम यूनिट और डॉग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची। प्रकरण में विवेचना कार्रवाई के दौरान आरोपी रामाधार निषाद पिता बनाउ निषाद उम्र 50 साल साकिन कठिया निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों पड़ोसी हैं। आरोपी रामाधार की तबियत बीते 5-6 साल से खराब रहती थी। मृतक आशाराम निषाद को जादू-टोना करते हो कहकर शंका करता था, जिसे लेकर दोनों में बीच-बीच में इसी बात को लेकर आपस में लड़ाई भी हो चुकी थी।
हत्या होने के बाद गांव में जमीन विवाद को लेकर भी चर्चा है। वारदात के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में जमीन संबंधित मामले को लेकर चर्चा रही।
आशाराम व रामाधार आपस में पुरानी रंजिश रखते थे। सोमवार को सुबह करीबन 7 बजे आशाराम निषाद डबरी तलाब की तरफ से आ रहा था। इसी बीच आरोपी रामाधार निषाद अपने साइकिल में टंगिया लेकर जा रहा था कि गांधी चौक कठिया के पास आरोपी रामाधार निषाद ने आशाराम निषाद पिता झुलूराम निषाद उम्र 50 साल कठिया के गर्दन पर टंगिया से प्राणघातक वार कर हत्या कर दी। आरोपी के वार से मृतक को थमने का मौका भी नहीं मिल पाया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक आशाराम निषाद की तीन बेटियां हैं। तीनों का विवाह हो चुका है। बेटियों की शादी होने के बाद मृतक व उसकी पत्नी परेटन बाई निषाद दोनों घर में रहते थे। सोमवार को सुबह घटना के दौरान परेटन बाई निषाद खेत में काम करने गई थी, जिसे उसके पति की तबियत खराब होने की जानकारी देकर बुलाया गया। मृतक के शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। पीएम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
बेमेतरा सिटी पुलिस ने आरोपी रामाधार निषाद (50) के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम वैधनिक कार्रवाई की।


