बेमेतरा
युवा सेवा संघ ने निकाली तिरंगा यात्रा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अगस्त। युवा सेवा संघ ने स्वतंत्रता दिवस पर नगर में एक विशाल देशभक्ति तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा का शुभारंभ कृषि उपज मंडी बेमेतरा से किया गया जो पूरे नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए। बापूजी के आश्रम बिलाई में संपन्न हुआ। युवा सेवा संघ बेमेतरा के अध्यक्ष सोनू साहू ने देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया।
नगर के प्रबुद्धजनों ने यात्रा को देख हर्ष वक्त किये तथा युवा सेवा संघ की यात्रा की सराहना किया। पूज्य बापूजी का संकल्प है भारत विश्वगुरु बनकर रहेगा इसको कोई रोक नही सकता। आइये हम एकता की भावना के साथ जीएँ, अपनी स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए जाग्रत रहें और प्रयास जारी रखें। परतंत्रता- पराधीनता-गुलामी से भारत को बचाएँ। भारत की आत्मा को जिंदा रखें, भारत के लोकतंत्र की रक्षा करें। जगें -जगाएँ। देश को दूसरी गुलामी से बचाएँ।
इस यात्रा में समिति के संरक्षक भगवती साहू, अयोध्या यदु, कन्हैया साहू, ढारेंद्र साहू, अनूप यादव, विक्रम साहू, सोनू साहू, भुवन साहू, प्रदीप साहू, मनोज साहू, कुश कश्यप, विकास तम्बोली, यमन देवांगन, मनोज श्रीवास, प्रवीण साहू, तोपेश्वर साहू, डॉ जनक, जगत साहू, खुमान श्रीवास, सुरेश देवांगन, हेमलाल साहू, सिद्धांत चौहान, रेवाराम, दानेश्वर साहू, चंदू साहू,भागवत, अरुण, चित्रेण साहू, विद्या दीदी, चित्ररेखा दीदी, मुक्ता दीदी और महिला मंडल के बहने भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


