बेमेतरा

दूषित पानी से फैला डायरिया, 13 का इलाज शुरू
17-Aug-2024 3:24 PM
दूषित पानी से फैला डायरिया, 13 का इलाज शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अगस्त।
साजा ब्लॉक के ग्राम लालपुर में उल्टी दस्त कई ग्रामीण पीडि़त है। गांव के कई पीडि़त गांव से बाहर साजा व अन्य स्थानों के अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। गांव में डायरिया फैलने की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची थी इनके द्वारा गांव के 3 छोटे-छोटे बच्चे समेत 13 मरीजों का उपचार प्रारंभ किया गया।

ग्रामीणों ने अपने गांव से दूर भनोरा से आये पाइप लाइन के लीकेज से पानी दूषित होने की संभावना जताई। गांव में दूसरे दिन भी शिविर लगाने की जानकारी स्वास्थ विभाग ने दी है। जानकारी के अनुसार साजा ब्लॉक के ग्राम लालपुर में दो दिन से डायरिया की शिकायत रही है। गांव में शुरूवाती दौर में ग्रामीणों ने सामान्य उल्टी दस्त मानकर हल्के में लिया था। शुक्रवार को मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ अनेक मरीज स्वयं होकर साजा व अन्य स्थानों पर जाकर उपचार कराने लगे। गांव के कई मरीजों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 

उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद डॉ. मनीष ठाकुर अपने टीम के साथ गांव पहुंचे। गांव के मंच में स्वास्थ विभाग ने शिविर लगाई। शिविर में जांच के दौरान दुलार साहू की दो बेटी जानवी 6 साल व सोनिया 4 साल, भागवत यादव के पुत्र अनिल यादव 5 साल व कुमारी भावना 12 साल को उल्टी दस्त होने पर उपचार प्रारंभ किया गया। इसके अलावा गांव में चंद्रभूषण साहू, सकुुरा साहू, भूपेन्द्र साहू, कलिन्द्री साहू, मुनिया बाई, दिलीप कुमार, प्रभा वर्मा, मेहत्तरू वर्मा को उल्टी दस्त होने पर आवश्यक दवाईयां देकर उपचार प्रारंभ किया गया। वहीं गांव के नरोत्तम वर्मा, नेम सिह ठाकुर, मीनबाई, उमेन्द्र ठाकुर, प्रभा वर्मा का उपचार बेमेतरा व अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है।

पुराना पंचायत मुख्यालय से आता है पाइप लाइन से पानी  
ग्रामीणों के अनुसार उनका गांव पहले भनोरा पंचायत में आता था जहां से गांव करीब 2 किमी दूर है। ग्राम भनोरा में धुरूवा के पास बोरपंप है। वहीं धुरूवा में पानी भरा हुआ है। दाउराम साहू, किरण वर्मा, प्रेमलाल व नरसिंग वर्मा ने बताया कि गांव में जिस पाइप लाइन से पानी सप्लाई होता है वह डैमेज हो चुका है। गांव के लोगों ने पहले भी पाइप को बदलने के लिए पंचायत सचिव को कहा था पर बदला नहीं गया है। गांव में दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। सरपंच भुवन साहू ने बताया कि गांव में स्वास्थ विभाग ने शिविर लगाया है। गांव से बाहर में भी कई मरीज भर्ती है। गांव में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी वर्मा भी पहुंचे व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सैगोना में 12 दिन लगा उपचार में, अब ठीक हैं ग्रामीण 
साजा ब्लॉक के एक अन्य गांव सैगोना में बिते 3 से लेकर 14 अगस्त तक डायरिया के 46 मरीज मिले थे। इस गांव में भी डायरिया होने की वजह पाइप लाइन के लिए बने वाल में गंदा पानी का रिसाव होने को बताया गया था। दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार पड़े थे। गांव में फैले डायरिया को कंट्रोल होने में 12 दिन का समय लगा है। इस दौरान गांव में अलग-अलग दो शिविर लगाया गया था।


अन्य पोस्ट