बेमेतरा

हिंट एंड रन और राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा
13-Aug-2024 6:46 PM
हिंट एंड रन और राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 अगस्त। जिले में 6 क्लेम कपनसेशन प्रकरण निराकृत किये गए। प्रधान जिला न्यायाधीश ने पीडि़त पक्ष की ओर से क्लेम कपनसेशन में क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन पेश करने की प्रकिया का पालन सुनिश्चित करने समय-सीमा में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने हेतु क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को निर्देश दिये।

साथ ही मोटरयान एक्सीडेंट स्कीम 2022 अनुसार क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को संबंधित थाने से फस्र्ट एक्सीडेंट रिपोर्ट (एफ.एआर) एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा दुर्घटना होने की सूचना प्राप्ति के एक माह के भीतर ही संबंधित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी द्वारा एफ.एआर की प्रति क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को प्रेषित करने और पीडि़त पक्ष को उसके क्षतिपूर्ति, दावा अधिकार के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।

बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा, उमेश कुमार उपाध्याय, मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट, निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट