बेमेतरा

तहसीलदार ने नेवता भोज कराया, छात्राओं का चरणपादुका भी बांटे
12-Aug-2024 3:20 PM
तहसीलदार ने नेवता भोज कराया, छात्राओं का चरणपादुका भी बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अगस्त।
राज्य सरकार द्वारा जन्मदिन पर न्योता भोज कराने की शुरू की गई नई परंपरा को संवारते हुए नवागढ़ तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे ने अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास मारो में अधीक्षिका कुमारी कुर्रे की उपस्थिति में 55 बालिकाओं को चरण पादुका पहनाया, बालिकाओं से केक कटवाकर बंजारे परिवार ने उनके साथ न्यौता भोज किया।

तहसीलदार परिवार को साथ पाकर उत्साहित छात्राओं ने कहा कि उन्हें जो जूता मिला है इससे स्वतंत्रता दिवस सभी का कदम ताल एक रहेगा, मारो के इतिहास में बेटियो का सुध किसी ने पहली बार लिया है।

इस छात्रावास में ब्लाक भर से बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है, अधिकांश के माता पिता पढ़ाई के लिए इन्हें छोडक़र पलायन कर जाते हैं, ऐसी स्थिति में इन्हे स्नेह, सम्मान, सहयोग का मिलना नितांत आवश्यकता है, रविवार ग्यारह अगस्त का दिन इन बालिकाओं के लिए यादगार बन गया है। 
 


अन्य पोस्ट