बेमेतरा

डिप्टी सीएम के भांजे तुषार को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
10-Aug-2024 4:06 PM
डिप्टी सीएम के भांजे तुषार को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को बेमेतरा के नयापारा में डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे व युवा कार्यकर्ता तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने तुषार को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तुषार  साहू के परिजन से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं गणमान्य नागरिक तुषार साहू की करीबी मित्रों ने भी उपस्थित होकर दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान प्रकट किया। विधायक दीपेश साहू भी शोक सभा मे सम्मिलित होकर स्व. तुषार साहू के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ अजय जमवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री लक्ष्मी राजवाडे, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक सम्पत अग्रवाल, विधायक भावना बोहरा, विधायक पुन्नूलाल मोहले, विधायक रोहित साहू, प्रदेश, विधायक डोमन लाल कोरसे वाड़ा,विधायक संदीप साहू,  राजेंद्र शर्मा, योगेश वर्मा, टहल साहू,शामिल हुए।


अन्य पोस्ट