बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अगस्त। जिले के ग्राम जेवरा में चोरों ने पूरा एटीएम मशीन ही पार कर दिया। 6 लाख से अधिक रकम से भरे एटीएम मशीन के चोरी होने की जानकारी गांव वालों को सुबह पता चली। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस प्रकरण में बेमेतरा सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर लिया है।
नेशनल हाइवे के किनारे ग्राम जेवरा में अज्ञात आरोपियों ने सहकारी बैंक के स्थानीय शाखा परिसर में संचालित एटीएम मशीन की चोरी कर ली। गांव के लोग जब सुबह टहलने निकले, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। अपने तरीके के इस अनूठी चोरी की इस वारदात की खबर सुबह जिसे भी लगी वे पहले घटना स्थल पर पहुंचे।
नेशनल हाइवे के किनारे हुई वारदात के बाद पुलिस ने सायबर एक्सपर्ट की टीम के साथ जांच प्रांरभ कर दी है। ग्राम जेवरा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बेमेतरा से लेकर सिमगा रोड किनारे दुकानों में लगाए गए कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है। जांच के लिए अन्य जिले से भी वारदात के तरीके को देखते हुए मदद ली जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की ने कहा कि सिटी कोतवाली पुलिस ने बैंक प्रबंधक मोतीचंद अनंत की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा रकम से भरे एटीएम की चोरी करने पर बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच में सुबह से ही टीम जुटी हुई है।
प्रबंधक मोतीचंद अनंत के अनुसार 7 अगस्त की शाम वे अपने बैंक व एटीएम के शटर में चौकीदार से ताला लगवाने के बाद निकल गए थे। गुरुवार की सुबह ग्राम जिया के सहायक अश्वनी मारकंडे ने फोन कर बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जेवरा के एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ है व एटीएम मशीन की चोरी हो गई है, जिसके बाद वे स्वयं अपने स्टाफ के साथ जेवरा पहुंचे, उन्होंने देखा कि बैंक के सामने एटीएम का शटर, शीशे का दरवाजा तोडक़र एटीएम मशीन की चोरी कर ली गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया।
एटीएम चोरी होने के बाद मशीन में डाले गई रकम व निकासी की गणना कर चोरी किए गए रकम की जानकारी ली गई, जिसके अनुसार वारदात के दौरान एटीएम में 6 लाख 28 हजार होना पाया गया। इसकी रिपोर्ट भी सिटी कोतवाली में दर्ज करा दी गई है।
रात में भी सडक़ पर आना-जाना लगा रहता है
बेमेतरा-सिमगा मार्ग के किनारे जेवरा में आम तौर पर आने-जाने वाले लोगों का क्रम दिन व रात में भी जारी रहता है। घटना स्थल को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले मौके पर पहुंचकर आवागमन कम होने और सूनसान होने का इंतजार करनेे के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया होगा।
एटीएम के भार को देखते हुए मशीन को निकालने के बाद मालवाहक वाहन में भरकर फरार होने की आशंका जताई जा रही है।
जिले में 44 एटीएम हैं, जिनमें जरूरी है गार्ड का होना
जानकारी हो कि जिला मुयालय व अन्य स्थानों पर 72 बैंकों का संचालन होता है, जिनमें से 44 बैंकों का एटीएम लगाया गया है। जिला मुयालय के अलावा साजा, बेरला, नवागढ़, दाढ़ी, थानखहरिया व अन्य स्थानों पर एटीएम लगाए गए हैं। जिले में सर्वाधिक एटीएम एसबीआई व डीसीबी बैंक द्वारा लगाए गए हैं। आवागमन वाले स्थान पर एटीएम लगाए गए हैं, जिसकी वजह से दिन में लोगों की नजर लगी रहती है पर रात में सुरक्षागार्ड की डयूटी लगाई जानी जरूरी है। जिले में इससे पूर्व ग्राम देवरबीजा, देवकर, बेेमेतरा में भी एटीएम को नुकसान पहुंचाने की घटना हो चुकी है। आज हुई घटना के बाद जिले में एटीएम मशीनों की सुरक्षा में कमी होने की बात सामने आई है।


