बेमेतरा

डायरिया के 28 मरीज मिले, 4 अस्पताल में
08-Aug-2024 3:24 PM
डायरिया के 28 मरीज मिले, 4 अस्पताल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 अगस्त।  साजा ब्लॉक के ग्राम सैगोना में उल्टी दस्त के 28 मरीज मिले, जिसमें से एक मरीज का उपचार कवर्धा के निजी अस्पताल व 3 मरीजों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। गांव में स्वास्थ विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर जांच व दवा वितरण कर रही है। गांव के लोगों ने पानी टंकी के पाइपलाइन में लीकेज होने की आशंका जाहिर की है।

जानकारी हो कि ग्राम सैगोना में दूषित पानी पीने के बाद 3 दिन के दौरान उल्टी-दस्त के 30 मरीज मिल चुके हैं। गांव में बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले ने डोर टू डोर सर्वे कर संभावित मरीजों की जानकारी लेकर जांच व उपचार किया। बताया गया कि गांव के वर्मा पारा में बीते तीन दिनों से उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई है। गांव में पहले दिन दो-तीन मरीज मिले थे, जिसके बाद मरीजो की संया में इजाफा हुआ है। तीन दिन के दौरान गांव में मरीजो की संया बढक़र 28 हो चुकी है।

 बुधवार को गांव में अर्जुन पिता फरहिन उम 25 साल, महेश पिता लेखराम 23 साल, फुलेश्वरी पिता अर्जुन उम्र 19 साल, प्रेमीन पिता चोवाराम उम्र 30 रोग ग्रस्त मिले। उल्टी-दस्त के इन नए मरीजों को उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां देकर घर में ही उपचार किया जा रहा है।

स्टॉप डायरिया कैंपेन, तब भी मिल रहे मरीज

जिले में स्टॉप डायरिया कैंपेन 1 जुलाई से 31 अगस्त तक यानी 2 महीने चलाया जा रहा है। स्टॉप डायरिया कैंपेन या दस्त रोको अभियान के तहत बच्चों के माता-पिता एवं पालकों को ओआरएस घोल बनाने दस्त के समय पिलाने तथा हाथ धुलाई और स्वच्छता, डायरिया के कारण बच्चों में होने वाले निर्जलीकरण बारे में भी बताया जा रहा है। हैंडवाश की विधि एवं डायरिया से बचाव के तरीके के बारे में बताया गया है। इस बीच जिले में अभियान के दौरान दो अलग-अलग गांवों में डायरिया के मरीज भी समाने आए हैं।

कई मरीजों का इलाज चल रहा

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सैगोना के 5 मरीजों का उपचार बाहर किया जा रहा है, जिसमें रूही वर्मा उम्र 40 साल का उपचार कवर्धा के निजी अस्पताल, सत्यम वर्मा उम्र 10 साल, प्रेमबती यादव उम्र 50 साल व कुमारिया निषाद उम्र 68 साल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं महावीर सिन्हा का उपचार दाढ़ी के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

साजा में सबसे अधिक 160 मरीज मिले

जिले में जून माह के बाद डायरिया के 208 मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक मरीज साजा ब्लॉक में 168 मिले हैं। साजा ब्लॉक के ग्राम डगनिया में 80, ग्राम जानो 60 व ग्राम सैगोना में 28 मरीज मिले हैं। सीजन के दौरान बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम सेमरिया में उल्टी दस्त के दो चरण में 15 व 25 समेत कुल 40 मरीज मिले। फिलहाल ग्राम सैगोना में उल्टी दस्त के मरीजो का उपचार जारी है।

देखकर लौट गई पीएचई, कल लेंगे पानी के सैंपल

गांव में व्याप्त स्थिति की वजह दूषित पेयजल को बताया जा रहा है। गांव में उल्टी-दस्त की शिकायत की सूचना मिलने के बाद पीएचई विभाग के कार्यरत भी ग्राम सैगोना पहुंचे थे, जिनके द्वारा बुधवार को केवल गांव में कदम चहलकदमी ही की गई। वहीं बताया गया कि विभाग द्वारा गुरूवार को सैंपल लिए जाने की बात कही गई।

पानी का नमूना लेने के बाद जांच कराने के बाद ही गांव में फैले डयरिया का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

सप्लाई लाइन के चेंबर के वाल में दूषित पानी भरा रहता है - डॉ. बंसोड़

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बंसोड़ ने बताया कि ग्राम सैगोना में पानी टंकी का वाल जहां पर लगा है वो गहराई में है, जिसमें सिवरेज का पानी भर जाता है। स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सप्लाई लाइन के लीकेज होने के बाद दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से गांव में डायरिया फैला है। पूर्व की अपेक्षा गांव में स्थिति सामान्य हो चुकी है। वही वाल को सुधारने के लिए कहा गया है। साथ ही चेंबर व वाल में दवा डाली गई है।


अन्य पोस्ट