बेमेतरा

कक्षा में प्राथमिकता निर्धारित करें, जो पहले जरूरी है, उसे पूरा करें
08-Aug-2024 2:19 PM
कक्षा में प्राथमिकता निर्धारित करें, जो पहले जरूरी है, उसे पूरा करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 अगस्त।  एससीईआरटी रायपुर व स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन के द्वारा आयोजित टीचर एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत डाइट में कक्षा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रों को कक्षा प्रबंधन करना, गतिविधि आधारित क्लास, शिक्षण योजना के महत्व और टाइम मैनेजमेंट जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई।

कार्यशाला का उद्देश्य छात्र व अध्यापकों को इंटर्नशिप में जाने से पूर्व कक्षा प्रबंधन के महत्व को समझाना था। इंटर्नशिप के तहत डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालय में 50 दिन और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 50 दिन का अध्यापन करना होता है। उन्हें टीएलएम के महत्व के बारे में बताया गया।

प्रबंधन करने के लिए बनाएं समय-सारिणी

छात्राध्यापकों को बताया गया कि वे कैसे अपने क्लास में मौजूद सामग्री का उपयोग करके शिक्षण कर सकते हैं। साथ ही समय का प्रबंधन क्लासरूम में करने के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है। उसके सुझाव दिए गए। एक समय-सारिणी बनाएं, जिसमें प्रत्येक गतिविधि के लिए निर्धारित समय हो। प्राथमिकता निर्धारित करें। जो गतिविधि सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें पहले पूरा करें। संचालन रिसोर्स पर्सन मंदाकिनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यायाता डॉ. बसुबंधु दीवान, पीएसटीई प्रभारी अनिल कुमार सोनी, कीर्ति घृतलहरे, जीएल खुटियारे, श्रद्धा तिवारी आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट