बेमेतरा

मृत महिला को रिमझिम बारिश में खुले आसमान के नीचे दी मुखाग्नि
06-Aug-2024 3:18 PM
मृत महिला को रिमझिम बारिश में खुले आसमान के नीचे दी मुखाग्नि

कीचड़ के कारण घर तक नहीं आई एंबुलेंस, कंधे पर वाहन तक ले गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अगस्त।
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम डंगनिया में शनिवार को जमीन पर सो रही अहिल्या यादव (51 वर्ष ) को रात में सांप ने डस लिया। अहिल्या को जब इसका आभास हुआ तो वह उठी और मौके पर सांप को मार डाली।

परिजनों को इसकी जानकारी दी, फिर आसपास के लोग एकत्र हुए। बेहतर इलाज के लिए बेमेतरा जिला चिकित्सालय ले जाने एंबुलेंस बुलाया। घर से लोग कंधे में बिठाकर एंबुलेंस तक ले गए, इलाज मिलने के पहले वह दम तोड़ दी। 

रविवार को पीएम के बाद शव शाम को गांव आया, पर कीचड़ के चलते शव को घर की जगह सीधे मुक्तिधाम ले गए। यहां भी दुर्भाग्य पीछे नहीं छोड़ा रिमझिम बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार किया गया।

आसान नहीं गांव तक जाना 
ग्राम डंगनिया में रविवार को जिन लोगों ने अहिल्या यादव के अंतिम संस्कार के समय समस्या को करीब से देखा, वे इस बात से दुखी थे कि विकसित भारत की कल्पना एवं हकीकत में फर्क है। गांव के स्कूल तक बच्चे कैसे स्कूल जाते हैं कभी अधिकारी आकर देख ले। 

राज्य के गठन 24 साल के बाद भी यदि गांव की तस्वीर नहीं बदली तो इसके लिए जिम्मेदारी तय होना चाहिए।
मामूली बारिश में एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाया, चार लोग कीचड़ में चलेंगे कैसे, इसके चलते शव घर नहीं पहुंच पाया ऐसे ग्राम को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट