बेमेतरा

डिप्टी सीएम के भांजे का अंतिम संस्कार
06-Aug-2024 3:16 PM
डिप्टी सीएम के भांजे का अंतिम संस्कार

जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि अंत्येष्टि में हुए शामिल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अगस्त।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव सोमवार को अपने भांजे तुषार साहू के अंत्येष्टि में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री साव ने तुषार को श्रद्धांजलि दी। 
ज्ञाता हो कि तुषार की मौत रविवार को कबीरधाम जिले के रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से हुई थी, जिसका शव सोमवार को गोतोखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला। भाजयुमो के जिला महामंत्री तुषार साहू की अंतिम यात्रा उनके निवास से फूलों से सजे वाहन में निकाली गई, जिसमें विधायक, कलेक्टर रणवीर शर्मा व एसपी साहू आदि शामिल हुए ।

रविवार को उपमुख्यमंत्री अरूण साव का भांजा तुषार साहू कबीरधाम जिले के रानीदहरा में नहाते समय जलप्रपात में गिरकर डूब गया था। बचाव दल द्वारा रविवार को गहराई से बाहर निकालने का प्रयास किया गया, पर सफलता नहीं मिली। सोमवार को रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला। आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शव का पीएम कवर्धा के जिला अस्पताल में कराया गया। पीएम कराने के बाद शव को बेेमेतरा के लिए रवाना किया गया। 

अंतिम दर्शन के लिए तुषार के घर रिश्तेदारों, दोस्तों, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों का तांता लगा रहा। परिजनों ने मृतक के पिता व परिजनों को सांत्वना दी। नयापारा स्थित निवास के बाहर फूलों से सजे वाहन में रखकर तुषार की अंतिम यात्रा निकाली गई, जो स्थानीय पिकरी मुक्तिधाम पहुंची।  अंतिम यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत, नीतू कोठारी, विकास तंबोली आदि मौजूद रहे।

जाने से पहले मां के नाम एक पौधा रोपा
रविवार को हरेली त्योहार के दौरान स्थानीय सिंधौरी मुक्तिधाम में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचकर तुषार साहू ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया था। पौधा लगाने के बाद समूह के सदस्यों के साथ फोटो सेशन कराया था, जिसके बाद अपने मित्रों के साथ पिकनिक के लिए रवाना हुआ। घटना पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट