बेमेतरा
तीन दिन से था लापता, बिलासपुर में रह पढ़ाई कर रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अगस्त। शहर से तीन दिन से लापता एक छात्र का शव सोमवार को रतनपुर स्थित खूंटाघाट डैम में मिला। वह शनिवार से फोन रिसीव नहीं कर रहा था, जिससे परेशान परिजनों ने सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बेमेतरा का रहने वाला भेंक सिंह (26 वर्ष) शहर में पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह दयालबंद में हॉस्टल में रहता था। उसके पिता बैंक में काम करते हैं।
मछुआरों ने देखी तैरती लाश
सोमवार सुबह खूंटाघाट के मछुआरों ने एक युवक की लाश डेम में तैरती हुई देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और लापता युवक के परिजनों को बुलवाया गया, जहां परिजनों ने उसकी शिनात की।
युवक की स्कूटी खूंटाघाट के साइकिल स्टैंड में 3 दिनों से लावारिस खड़ी होने की जानकारी मिली है। जिसकी पहचान परिजनों ने कर ली है। रतनपुर टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि पहचान के बाद शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।


