बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 31 जुलाई। ओम सांई संस्कृत विद्यालय देवकर जिला-बेमेतरा के अंतर्गत शासन अधिकृत संस्कृत विद्या मंडलम द्वारा प्रदत्त योजना नि:शुल्क पुस्तके,संस्कृत प्रोत्साहन राशि एवं एक पेड़ मां के नाम पर पालकों को दिया गया एक- एक पेड़ के कार्यक्रम में हमर साजा-धमधा क्षेत्र के दुलरवा विधायक ईश्वर साहू के उपस्थिति में रविवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में विधायक ने श्री राम चंद्रजी के श्रीपद चरणों को प्रणाम करते हुए कहा कि बच्चे कल के भविष्य है जिसका नित नय शिक्षा का विकास सम्भव है। विधायक के उदबोधन में तीन प्रेणाश्रोत चुटकुले ने उपस्थित बच्चों के साथ-साथ पालकों का मन मोह लिया।
संरक्षक सदस्य विनीता अग्रवाल (अध्यक्ष- भाजपा महिला मोर्चा मंडल परपोड़ी) ने कहा बेटियों का संरक्षण होना चाहिए, आज बेटियां जितनी शिक्षित दिखाई दे रही है, आने वाले समय जीरो अशिक्षित हो, तब कहीं जाकर प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित सपने पूर्ण होने में समय नहीं लगेगा और मैं संकल्पित हूँ। इस विद्यालय के प्रति जो आये दिन नगर के विकास के लिए,वर्ष भर विविध रचनात्मक कार्यक्रम नि:स्वार्थ भाव से जनसमुदाय के जनजागरुकता के लिए कराते है इससे मैं प्रभावित हूँ। इसलिए बहुत जल्द इस विद्यालय को सर्वसुविधायुक्त जगह देकर निर्माण कार्य करवाऊंगी जिसमें मेरी बेटियां संस्कारशील बनेगी और देश का नाम रोशन करेगी। संस्कृत प्रोत्साहन राशि कक्षा प्रवेशिका प्रथम से चतुर्थ (1 से 4 ) प्रत्येक बालक बालिकाओं को 400 /-कक्षा प्रथमा प्रथम (6वीं), प्रत्येक को 1000/- समस्त बालक बालिकाओं को नि:शुल्क पुस्तके भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पं.बृञमोहन प्रसाद उपाध्याय (संरक्षक-शिक्षण समिति देवकर) मनोज्ञ शर्मा (नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद ) उपाध्यक्ष नगर पंचायत अजय अग्रवाल, नवीन ताम्रकार, पूर्व एल्डर मेन लाला सिंह राजपूत, प्रभा पटेल, परपोड़ी मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत महामंत्री कमलेश साहू ,चंदु शर्मा, रावल जैन जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष रविशंकर सोनी सांसद प्रतिनिधी वरिष्ठ भाजपा नेता मन्नु चक्रधारी ,माधव यादव, अजीज बेग डॉ.आर एल साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोल्डी साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चिंता राम पटेल, पूर्व पार्षद बुधारुराम साहू ,सुरेश सिंहा,सन्नी साहू,दिनेश यादव, पूरन साहू,संजु साहू,इन्द्रमण निषाद ,संतोष निषाद, बद्री सिन्हा,मुजीत बैग,विद्यालय संरक्षक जवाहर लाल साहू (राजपुर मूर्तिकार-कलाकार ) एवं प्रधानाचार्य भुवनेश्वरी चक्रधारी के साथ शाला परिवार सहित समस्त अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय के अध्यक्ष सनत चक्रधारी, संरक्षक विमल पटेल द्वारा अतिथियों को धन्यवाद आभार व्यक्त किया।


