बेमेतरा

करंट से युवक की मौत
13-Jul-2024 2:58 PM
करंट से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जुलाई।
ग्राम कोदवा में बुधवार की रात एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए एक व्यक्ति की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। 
साजा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक कोदवा में स्थानीय नन्दकुमार साहू के यहां शादी-विवाह का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच साजा के वार्ड-08 निवासी 36 वर्षीय उनका भांजा शंकर साहू पिता स्व गजानंद साहू भी शामिल हुए थे। प्रोग्राम के दरमियान मृतक शंकर साहू खाना खाकर फोन से बात करने ऊपर छत पर जा पहुंचा जो बात करते करते समीप के ही कमल साहू के छत पर जाकर 11 केवी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने पर बुरी तरह झुलस गया एवं झटके के साथ नीचे के टीन के शीट पर गिर पड़ा। 

इस हादसे से परिजनों ने उसे साजा सामुदायिक अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया एवं पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा तैयार कर लिया गया है जिसमें पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना से जुड़ी जानकारियां सामने आ पाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से स्वयं इलेक्ट्रिशियन है एवं बिजली से जुड़े कार्य कर अपना परिवार चलाता था, किन्तु उनके गुजर जाने से परिवार में शोकाकुल की स्थिति है।
 


अन्य पोस्ट