बेमेतरा

दो मोटर साइकिल की टक्कर में एक की मौत
05-Jul-2024 2:39 PM
दो मोटर साइकिल की  टक्कर में एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जुलाई।
ग्राम पिरदा में दो मोटर सायकल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। अशोक प्रसाद निजी कंपनी में डयूटी कर वापस लौट रहा था कि दिगर मोटर सायकल चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनके मोटर सायकल को ठोकर मार दिया था। शव का बेरला के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पीएम किया गया। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पिरदा में अशोक प्रसाद कंपनी में काम करने के बाद छुटटी होने पर मोटर सायकल से बारूद फैक्टरी के पीछे रास्ते से घर जा रहा था कि अज्ञात मोटर सायकल चालक ने उसके मोटर सायकल को ठोकर मार दी।

दुर्घटना के बाद अशोक के गले व अन्य हिस्से में चोट पहुंची थी जिसे लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बेरला भेजा गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने घायल का चेक करने के बाद उसकी मौत होना बताया। इसके बाद अशोक प्रसाद के शव को मरच्युरी में रखा गया था जिसका पीएम गुरूवार को कर परिजनों को सौंप दिया गया। 

पुलिस ने भूषण पिता भजन साव की सूचना पर ठोकर मारने वाले मोटर सायकल के चालक पर धारा 106, 1 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
 


अन्य पोस्ट