बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जुलाई। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 46 आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
कलेक्टर ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए। लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं, जैसे पानी, बिजली, सडक़ और सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया। कलेक्टर ने अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का आदेश दिया।
जनदर्शन में तहसील बेरला के ग्राम मोहभ_ा के ग्रामवासियों ने रास्ते की मरम्मत करने, खंडसरा निवासी मदीना बेगम ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राशि प्रदान करने, ग्राम कुसमी निवासी नीरा वर्मा ने ग्राम के वार्ड-4 गली के बंद रास्ते को खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नांदघाट ग्राम टेमरी निवासी कुंजबिहारी साहू ने बंटवारे की जमीन का हिस्सा दिलाने, साजा के ग्राम बासीन के ग्रामवासियों ने आम रास्ता से अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
नामांतरण और सोनोग्राफी के लिए भी आए आवेदन
कलेक्टर जनदर्शन में नाली से गंदा पानी की निकासी के संबंध में तहसील बेमेतरा के ग्राम तेलईकुड़ा के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन दिया। तहसील थानखम्हरिया ग्राम किरकी निवासी सतन वर्मा ने सोनेग्राफी की सुविधा प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन मिले। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई आदि उपस्थित थे।


