बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई। नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कटई से मंगलवार को स्कूली बच्चों ने हायर सेकंडरी स्कूल जाने वाली सडक़ की तस्वीर ‘छत्तीसगढ़’ को भेजते हुए लिखा कि उन्हें किसकी सजा मिल रही है। विकास का दावा करने वाले लोग हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं। वहीं नगर पंचायत मारो से नगर पंचायत अध्यक्ष के वार्ड से जो तस्वीर आई, वह मारो की महिमा बता रही है कि इस नगर में खर्चा कम, चर्चा ज्यादा है। छोटे बच्चे करतब दिखाते स्कूल जाते हैं। कीचड़ से बचने हरेक दरवाजे में सूखे की तलाश करते हैं।
नवागढ़ नगर पंचायत भी किसी मामले में कम नहीं है। ललित विद्यालय मार्ग में कीचड़ से सनी सडक़ पर वाहन भी अनियंत्रित होकर चलते हैं। विधानसभा, लोकसभा व नगर पंचायत चुनाव में इस वार्ड के लोग केवल मतदान करने जाते हैं। बाकी मांग का इन्हें अधिकार नहीं है। तस्वीर कुछ यही कहता है। बुधवार को जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन इस ब्लॉक में किया जाएगा। ब्लॉक के अधकांश स्कूलों को सही उत्सव का इंतजार है।


