बेमेतरा

एकतरफा कार्रवाई से कृषि व्यापारियों में नाराजगी, कहा- दुकानदार सिर्फ ट्रेडिंग करते हैं, उत्पादन नहीं
03-Jul-2024 2:49 PM
एकतरफा कार्रवाई से कृषि व्यापारियों में नाराजगी, कहा- दुकानदार सिर्फ ट्रेडिंग करते हैं, उत्पादन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई।
जिला कृषि व्यापारी संघ की सालाना बैठक रेस्टोरेन्ट बेमेतरा के सभाकक्ष मे रखी गई थी। बैठक में कृषि व्यापार से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर व्यापार में होने वाली कठिनाईयों और दिक्कतों को लेकर शासन प्रशासन और किसानों का विश्वास अर्जित करते हुए कार्य करने पर जोर दिया गया।

मानक सामग्री का विक्रय कर रहे हैं व्यापारी 
संघ के अनुसार पंजीकृत व्यापारी कृषि विभाग के सभी मानकों का पालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिना मानक कृषि सामग्रियों की सप्लाई की जा रही है। जिस पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इन सब मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही संकल्प लिया गया कि केवल और केवल मानक कृषि सामग्री का ही विक्रय जिले के दुकानदार करेगें।

बैठक में जिले भर के कृषि  व्यापारी रहे मौजूद 
अध्यक्ष सिद्दीक खान, संरक्षक ओमप्रकाश राठी प्रमुख सलाहकार आरके वर्मा, सचिव अर्पित गुप्ता, उपाध्यक्ष अश्वनी बंजारा, कोपाध्यक्ष युवराज सिंह वर्मा कार्यकारिणी सदस्य धीरेंद्र टिकरिया, रमेश अग्रवाल, रंजीत टुटेजा, लेख राम साहू, मनोज साहू, हुलास देवांगन, लाल राम कश्यप, ओमकार वर्मा, मिथलेश साहू, ओम त्रिपाठी, कमल नारायण अग्रवाल, समीर टिकरिया, प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट