बेमेतरा
कलेक्टर ने शाला प्रवेशोत्सव पर स्कूल के दिनों को किया याद
27-Jun-2024 11:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जून। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही जिले के समस्त स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बैजलपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिपेश साहू रहे। विधायक व कलेक्टर ने बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
उन्होंने नि:शुल्क किताब और गणवेश भेंट किए। कलेक्टर ने अपने स्कूलों के दिनों को याद किया और एक बच्ची से राष्ट्रपति का नाम पूछा। वहीं एक ने कविता सुनाई। उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कमल बंजारे, असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल आरएस टंडन, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे मौैजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


