बेमेतरा

शिविर में 102 लोगों ने किया रक्तदान, 20 फस्र्ट टाइम डोनर, 5 महिलाएं भी शामिल
16-Jun-2024 9:00 PM
शिविर में 102 लोगों ने किया रक्तदान, 20 फस्र्ट टाइम डोनर, 5 महिलाएं भी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 16 जून। विश्व भर में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य मानव रक्त के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है यह लोगों के जीवन को बचाने के लिए समाज में रक्त की आवश्यकता के बारे में ज्ञान का प्रसार करना है। दुनिया में रक्त के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करना और रक्त हानि के कारण पीडि़त लोगों की मदद करना। विश्व रक्तदान दिवस को चिन्हित करने के लिए आम जनता विश्व में विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों और शिविरों में भाग लेती है।

इसी तारतम्य में आज नगर पंचायत भटगांव में भी समस्त नगरवासियों ने मिलकर विश्व रक्तदाता दिवस के दिन विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में पूरे विकासखण्ड बिलाईगढ़ के कोने कोने से आये रक्तदाताओं ने रक्तदान रक्तदान करने वालो की संख्या 102 रही जिसमें से 5 महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया  उनमें भटगांव निवासी राज उर्फ बबलू देवांगन, पत्रकार योगेश केसरवानी, संस्कार केसरवानी, बदम लाल,आकाश देवांगन, दुर्गेश देवांगन, रोशन कुमार नामदेव, त्रिलोक देवांगन, धन्नू सोनी, गणेश श्रीवास, अभय पांडे, सुजीत जायसवाल एवं साथी पुरगांव, खगेस धीवर बिलाईगढ़, आस्तिक देवांगन बिलाईगढ़, बबलू कश्यप शिवरीनारायण, दिगम्बर देवांगन कटगी, खगेश वैष्णव एवं साथी खपरि डीह, बोधराम प्रजापति डेरा डीह कटगी, योगेश डड़सेना पुरगांव, मृतुयनजय साहू सरसींवा, किशन लाल यादव गिर्वानी, मनोहर साहू झुमका, प्रदीप शर्मा बिलाईगढ़ शामिल है।

नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं  है इससे कई लोगों की जान बच जाती है। वहीं बी.एम.ओ. डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव ने कहा कि आज नगर में रक्तदान शिविर आयोजित कर आयोजनकर्ताओं ने रक्तदान के प्रति युवाओं को उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करने का काम किया है।

डॉ. तुलेस्वर वैष्णव, राम मनोहर गुप्ता, आशीष केशरवानी, मोरध्वज देवांगन,  हमराज देवांगन, पंकज दुबे, संजीव राजेत्री, शाहिद रहमान खान,रवि सिंग (मामा) गुड्डा साहू, सुरेश रघु, पत्रकार धर्मेंद्र साहू, रूपनारायण राजपूत, खिलेस्वर पटेल, मोनू यादव, उमा धीवर, विकास दुबे,योगेश केसरवानी, रामदुलार साहू, राजू निराला, संदीप पटेल, बसंत सोनी का सहयोग रहा।

सेंटर डायरेक्टर आयुष्मान ब्लड सेंटर एंड कम्पोनेंट चाम्पा विपिन कुमार पांडे,लकेस्वर साहू, राजू लाल, रघु, भूपेंद्र कुमार साहू ने रक्तदाताओं की जांच करने व रक्त संग्रहित करने में भूमिका निभाई।

वहीं रक्तदान शिविर में आयोजनकर्ता ओ ने यातायात जागरूकता हेतु प्रत्येक रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रश्सित पत्र प्रदान किये


अन्य पोस्ट