बेमेतरा

मकान निर्माण के दौरान करंट से युवक की मौत
26-Nov-2023 3:43 PM
मकान निर्माण के दौरान  करंट से युवक की मौत

 ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
बेमेतरा, 26 नवंबर।
ग्राम हरदी में मकान निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आने के बाद उपचार के दौरान मौत होने पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम हरदी में बीते 5 अप्रैल को ग्राम लाटा निवासी उत्तम निषाद दीवार पर चढक़र काम कर रहा थ कि गली से होकर गुजरे बिजली तार की करंट के चपेट में आने से नीचे गिर कर घायल हुआ था। घटना के बाद युवक को पहले गुधेली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार व स्थिति को देखते हुए युवक को रायपुर रेफर किया गया, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गया । 

मामले पर पुलिस ने मेकाहरा से पीएम रिपोर्ट आने पर ठेकादार पुरूषोत्तम निषाद ग्राम ओटेबंद पर बिजली विभाग से बिना परमिशन व बिना लाइन बंद कराए युवक से काम कराने के दौरान युवक का बिजली करंट लगने से मौत होने पर धारा 304 ए भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना पर लिया गया है।


अन्य पोस्ट