बेमेतरा

गार्डन को संवारने में जुटी संस्था ताकि लोगों को मिल सके शुद्ध हवा
09-Nov-2023 3:32 PM
गार्डन को संवारने में जुटी संस्था  ताकि लोगों को मिल सके शुद्ध हवा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर।
नगर के नयापारा गार्डन को बेहतर व लोगों के लिए उपयोगी बनाने के लिए नगर की समाज सेवी संस्था के सदस्यों ने बीड़ा उठाया है। सहयोग संस्था के सदस्यों ने अभियान चलाकर गार्डन की साफ-सफाई, सिंचाई व मरम्मत शुरु कर दी।

जानकारी हो कि शहर के नयापारा में गौरव पथ रोड पर श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर के पास स्थित गार्डन नगर पालिका की लचर व्यवस्था के चलते कोरोना काल से बंद है। देखरेख के आभाव में गार्डन बेकार साबित हो रहा है। गार्डन में चारों तरफ घास-फूंस व कचरा होने के कारण लोगों ने रूचि दिखाना बंद कर दिया था। वहीं गार्डन के बाहर तालाबंद होने के कारण लोगों का जाना बंद है। अब लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता दिखाई देने लगी है। ठंड शुरू होते ही शहर के मुख्य मार्ग के किनारे ही वाक करते नजर आते हैं, जिसे देखते हुए संस्था ने गार्डन को उपयोगी बनाने के लिए कदम उठाया है।

शहर का कांक्रीटीकरण हो रहा, लगातार पेड़ काटे जा रहे 
समाज सेवी संस्था के सदस्यों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा शहर में पूरी तरह कांक्रीटीकरण किया जा रहा है। इस तरह के निर्माण के चलते पेड़ों को काट रहे हैं, जिसके चलते लोगों को शहर के गार्डनों में ही हरियाली के बीच सुकून मिलता है पर शहर का एक गार्डन जर्जर अवस्था में है। इन सभी समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद की सहमति से सहयोग ने स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया। अल्प संसाधनों के साथ सदस्य सुबह 6 बजे से अपने अभियान प्रारंभ करते हुए एवं दीपावली के पूर्व उद्यान को कचरा मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। अभियान में शशि सचदेव, डॉ सुभाष चौबे, डॉ एलआर साहू, गिरीश मिश्रा, रामा मोटवानी, संतोष चांडक, संतोष विश्वकर्मा, लक्ष्मी नारायण साहू, राजकुमार साहू, गैंदलाल साहू व रमन काबरा आदि ने सहयोग किया।
 


अन्य पोस्ट