बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। समृद्धि बिहार कालोनी में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है। मकान से सोने-चांदी के जेवर व नगद रकम समेत 3 लाख 50 हजार रूपये की चोरी हो गई।
मामले में बेमेतरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया हैं पुलिस से मिली के अनुसार ग्राम फरी के समृद्धि विहार कालोनी में रहने वाले विष्णु सप्रे के सूने मकान में चोरो ने लाखो की चोरी किया है। घर में चोरों ने रविवार को दिन में सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे के मध्य वारदात को अंजाम दिया हौ।
चोरों ने विष्णु सप्रे के घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोडऩे के बाद अंदर जाकर अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखे 2 लाख 80 हजार कीमत का सोने-चांदी के जेवर एवं 70 हजार नगद रकम समेत कुल 3 लाख 50 हजार का चोरी किया है। मकान मालिक विष्णु सप्रे पुलिस विभाग में पदस्थ है, जो सुबह कार्यालय जाते समय ताला लगाकर गये थे इसके बाद जब वापस घर पहुंचे तब ताला टूटा व चोरी होने का जानकारी हुआ।
वारदात की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने विवेचना करने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा घर के आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 457 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।
समृद्धि विहार कालोनी में एक साल के दौरान कई घरों में लाखों की चोरी हो चुका है। शहर से 6 किलोमीटर दूर इस कालोनी के सूने घर पर मौका देख चोरों ने वारदातो को अंजाम दिया है। पूर्व के प्रकरणों में भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।


