बेमेतरा

अवैध शराब की नहीं होगी बिक्री- दयालदास
07-Nov-2023 3:22 PM
अवैध शराब की नहीं होगी बिक्री- दयालदास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर।
भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल सोमवार को नगर पंचायत नवागढ़ के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि नवागढ़ में पांच साल में क्या हुआ जनता देख ले। आज पूरे क्षेत्र में लोग भाजपा सरकार के कार्यकाल को याद कर रहे हैं। नगर की बदहाली बता रही हैं की किसी ने विकास में रुचि नहीं ली। बिजली के पोल भी बल्ब का रोना रो रहे हैं। 

बघेल ने कहा कि सत्ता खोने के भय से दाढ़ी क्षेत्र में कुछ लोग अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। जुआ सट्टा, शराब में लिप्त लोग विलाप करने लगे हैं। भय आतंक से जनता मुक्ति मांग रही है। 

नवागढ़ विधानसभा में आज कोई तीन सौ बाहरी लोग नवागढ़ सहित सात स्थानों पर ठिकाना बनाकर एक पार्टी विशेष का प्रचार कर रहे हैं। जो कार्य कभी नहीं हुआ वह हो रहा है। जनता को इन लोगों को करारा जवाब देना होगा। इस चुनाव में धनबल, बाहुबल का उपयोग हो रहा है। बघेल ने कहा कि बह रही हवा बता रही हैं की गर्मी गायब हो गई है। भाजपा सरकार ने किसान, गृहिणी एवं महिलाओ के लिए अपने घोषणा पत्र में नियत साफ कर दी है। किसान गंभीरता से विचार करे उन्हे बैंक का चक्कर लगाना ठीक है की घर में एक बार में भुगतान पाना ठीक है।

अवैध शराब की नहीं होगी बिक्री 

दयालदास बघेल ने अपने जनसंपर्क में कहा कि शराब कोचिया से मुक्ति मिलेगी यह तय है। आज खाकी चौक-चौराहे की जगह शराब दुकान में ड्यूटी करती है। जनता तय करे उसे किसे मतदान करना है।


अन्य पोस्ट