बेमेतरा

कन्या महाविद्यालय में सुआ नृत्य
05-Nov-2023 3:15 PM
कन्या महाविद्यालय में सुआ नृत्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 नवंबर।
स्थानीय लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर छत्तीसगढ़ की संस्कृति की प्रतीक सुवा नृत्य का कार्यक्रम हुआ। 

प्राचार्या एवं प्राध्यापकों द्वारा छत्तीसगढ़ की महतारी के चित्र पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर एवं छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की गीत के साथ राज्योत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेश भूषा में नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक सरस्वती चौहान, डॉ.स्वाती चंद्रवंशी, डॉ.दिनेश गायकवाड़, डॉ.विमलेश, श्वेता पावले, अंकित कुमार, डॉ.टिकेंद्र वर्मा, विवेक देवांगन, दीनानाथ सारथी, दिलीप कुमार, सौरभ साहू, संगीता पटेल सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक शुभम जैन द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट