बेमेतरा

बाहरी पर भरोसा न करें, पड़ सकता है महंगा-दयालदास
05-Nov-2023 3:09 PM
बाहरी पर भरोसा न करें, पड़ सकता है महंगा-दयालदास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 नवंबर।
चुनाव प्रचार में निकले भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नवागढ़ विधानसभा के मतदाता मतदान के पहले प्रत्याशियों का पता जान लें। जिस पार्टी के प्रत्याशी बाहरी, पता बाहरी व प्रचारक बाहरी, उस पर भरोसा महंगा न पड़ जाए। नवागढ़ विधानसभा में लोग समझ गए कि उन्हें स्थानीय विधायक की आवश्यकता है। पांच साल में राज्य सरकार ने बिजली, पानी व सडक़ जैसी मूलभूत सुविधा के लिए लोगों को तरसा दिया। नवागढ़ में स्वीकृत कार्य नहीं हुए। बघेल ने कहा कि पांच साल में राज्य की छबि धूमिल हुई।

राज्य में ही नहीं बल्कि देश में छत्तीसगढ़ के शराब, कोयला व गोबर घोटाले पर चर्चा हो रही है। मजदूरों को कार्य नहीं मिला रहा है, जिसके कारण पलायन बढ़ते क्रम पर है। पंचायती राज व्यवस्था चौपट है। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने अधिकार के लिए आंदोलन किया लेकिन उसे किसी ने नहीं सुना। जिले में बने गौठान उजड़ गए। नल जल योजना की जाल की जगह जंजाल बिछ गए। अपराध ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज स्थिति यह है कि विधानसभा से कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिला, जो भाजपा से मुकाबला कर सके। नवागढ़ विधानसभा में सार्वजनिक स्थानों में पार्टी विशेष का चुनावी प्रचार किया जा रहा है। पोस्टर बैनर पेड़ व पोल पर लगाए जा रहे हैं। जनता तय करे कि उन्हें भविष्य में कैसा सेवक चाहिए। 14 प्रत्याशियों के मैदान में होने पर बघेल ने कहा कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।


अन्य पोस्ट