बेमेतरा
चुनावी दंगल : इस बार 18 प्रत्याशी मैदान में, पिछले चुनाव में 15 प्रत्याशी थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 नवंबर। विधानसभा में इस बार 18 प्रत्याशी मैदान में है। बेमेतरा विधानसभा में प्रथम विधानसभा चुनाव 1952 से लेकर वर्तमान विधानसभा चुनाव तक सबसे अधिक उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे है। इससे पूर्व बेमेतरा विधानसभा के लिए सर्वाधिक प्रत्याशियों का आकड़ा 2013 के चुनाव का था तब इस विधानसभा से 17 दावेदारों ने भाग्य अजमाया था। 2018 में बेमेतरा विधानसभा से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
इस बार रिकार्ड दावेदार मैदान में उतरे हैं। बेमेतरा विधानसभा में दावेदारी के लिए राष्ट्रीय दल, गैर राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों के 18 दावेदार भाग्य अजमा रहे हैं। चुनाव लड़ रहे दावेदारो में राजनीतिक पृष्ठभूमि जुड़े व्यक्ति, अधिवक्ता, कारोबारी, किसान, शिक्षक, गृहिणी, चुनाव मैदान में है। इस बार आशीष छाबड़ा व संजीव कुमार अग्रवाल दोबारा चुनाव मैदान में है। पूर्व चुनाव में आशीष छाबड़ा विधायक वही संजीव अग्रवाल चौथे स्थान पर थे ।
बेमेतरा शहर से 5 प्रत्याशी मैदान में
चुनाव मैदान में बेमेतरा शहर से आशीष छाबडा, दिपेश साहू, प्रसुन शुक्ला, अर्जुन सिंह ठाकुर व जितेन्द्र कोशले मैदान में उतरे है। जिलेे के दूसरे निकाय क्षेत्र से केवल दावेदार संजीव अंग्रवाल चुनाव मैदान में हैं। इन दावेदारों में आशीष छाबड़ा व संजीव अग्रवाल लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे है।
2008 के बाद दो महिला उम्मीदार
18 दावेदारो में 2 महिला दावेदार तौल बाई साहू व रूखमणी निषाद चुनाव मैदान में है। तौल बाई गृहिणी है वही रूखमणी पेशे से बीमा एजेंट है। 2008 के दौरान भी एक चुनाव में दो महिला अभ्यर्थी भाग्य अजमा चुकी है।
दीगर जिले से आकर चुनाव में उतरे
18 दावेदारों में दो दावेदार ऐसे हैं जो दीगर जिले से आकर बेमेतरा विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमा रहे हैं जिसमें गिरधारी लाल देवांगन बीरगांव रायपुर, तील बाई साहू ग्राम पालनसरी तहसील पंडरिया निवासी है।
दिपेश की संपत्ति
दिपेश साहू के पास दो अलग-अलग बैक खाता में कुल 20684 रूपया जमा है। एक दो पहिया वाहन, एक चार पहिया कार दोनों की कीमत 9 लाख रूपया, दिपेश साहू के पास परिवारिक व स्वयं का 3732200 मूल्य की संपत्ति है।
आशीष की सपंत्ति
आशीष छाबड़ा के पास अचल संपत्ति 4 करोड़ 90 लाख 67 हजार 763 रूपए एवं इसके अलावा उसके पास 927 ग्राम सोना एवं पत्नी के नाम 612 ग्राम सोना एवं तीन किलो चांदी है। एक मोटर सायकल, एक कार व चार ट्रक साथ ही उनके पास रायपुर रोड में आवासीय भवन सहित व्यावसायिक भूमि है।
कुल प्रत्याशी 18 बेमेतरा
आशीष छाबड़ा (42) शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट , ब्यवसाय-ट्रांसपोर्टर (पंजा), दीपेश साहू (35) शिक्षा-पोस्ट ग्रेजुएट , ब्यवसाय-ट्रांसपोर्टर (कमल), प्रमोद कुमार साहू आप पार्टी बाजार चौक ग्राम किरितपुर, किसान 12वीं पास, बहल वर्मा जनता कांग्रेस - ग्राम ओटेबंद बेमेतरा निवासी, मजदूरी, 8 वी पास उमांकशर यादव गो.गं.पार्टी - ग्राम मुर्रा नवागढ़ निवासी, मजदूर,12 वी पास मनेन्द्रगढ़ 1999, गिरधारी लाल देवांगन, सामाजवादी पार्टी -बीरगांव रायपुर निवासी, शिक्षा का ब्यैारा उपलब्ध नहीं, गोपाल कुर्रे, -बालीराजा पार्टी ग्राम बोरिया मोहरेंगा निवासी, किसान, शिक्षा 11 वीं पास शासकीय स्कूल गोढी 1983, तील बाई साहू, -राभपा ग्राम पालनसरी तहसील पंडरिया, गृहिणी, एमए समाजशास्त्र 2015, अधिवक्ता प्रसून शुक्ला - अजपा कचहरी पारा बेमेतरा निवासी, वकील, बीएससी, एल एल बी 1990,भुनेश्वर गन सर्वदलीय पार्टी ग्राम करही निवासी, कक्षा 10 वीं पास, रूखमणी निषाद -जो छ पार्टी ग्राम सावतपुर बेरला निवासी बीमा एजेन्ट, बी काम , पीजीडीसीए 2015, सुखदेव टंडन - राज जनसभा पार्टी ग्राम बोरिया तहसील बेरला किसान, शिक्षा की जानकारी उपलब्ध नहीं, अर्जुनसिंह ठाकुर - निर्दलीय वार्ड 12 सिंघौरी बेमेतरा निवासी, रिटायर शिक्षक पीजी 1999, जितेन्द्र नौरंगे, - निर्दलीय ग्राम पेन्डी बेमेतरा निवासी किसान व सीएससी संचालक , बीए 2015, रोहित सिन्हा - निर्दलीय ग्राम रेवे बेरला निवासी किसान, शिक्षा का ब्यौरा उपलब्ध नहीं, सुशील कोशले निर्दलीय-कोबिया वार्ड निवासी बेमेतरा किसान, 7 वीं पास बीजाभाट स्कूल, संजीव अग्रवाल निर्दलीय- बेरला निवासी, किसान एम काम 1991, चन्द्रभान साहू भाशचेपार्टी, ग्राम अतरगवा तहसील नवागढ़ निवासी, किसान 8 वीं पास, एम पी बोर्ड भोपाल।



