बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 अक्टूबर। जिले में निगरानी टीम ने ग्राम चारभाठा ढोलिया बायपास रोड चौराहा के पास पुरानी वाहन कार से चंदन जायसवाल उम्र 31 साल पता विजय नगर बैंक कॉलोनी थाना मोहन नगर दुर्ग से नकद रकम 55,500 रुपए जब्त किए। साथ ही कार कीमत 50 हजार रुपए भी जब्त किए। दरअसल आरोपी नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके चलते उस पर कार्रवाई की गई। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिन्हा, निगरानी टीम प्रभारी अभिषेक तिवारी, सउनि जितेन्द्र कश्यप, आरक्षक लोकेश्वर साहू एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
शनिवार की रात करीबन 1 बजे पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत खारून नदी पुल के पास मौजूद निगरानी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम गुधेली से रायपुर की ओर जा रहे एक एसयूवी कार चालक अरूण कुमार यादव निवासी धौराभाठा थाना हिर्री जिला बिलासपुर को पकड़ा। उसके वाहन में रखे एक राजनैतिक दल के 23 नग झंडा कीमती 460 रुपए एवं वाहन कीमत 80 हजार समेत कुल 8,00,460 रुपए को मौके पर किसी प्रकार की अनुमति, बिल एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्त किया गया।
एसएसटी निगरानी टीम अधिकारी दीप चंद्रवंशी, पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक ठाकुरराम घृतलहरे, आरक्षक भावेश पुरी गोस्वामी, नंदु ध्रुव आदि मौजूद रहे।


