बेमेतरा

चौबे ने 9वीं बार व विधायक छाबड़ा ने दूसरी बार लिया नामांकन फॉर्म, निर्दलीय भी पहुंचे
22-Oct-2023 8:59 PM
चौबे ने 9वीं बार व विधायक छाबड़ा ने दूसरी बार लिया नामांकन फॉर्म,  निर्दलीय भी पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बेमेतरा, 22 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी होने के बाद साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा के लिए 9 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म लिया। 

शनिवार को साजा विधनसभा से 3, बेमेतरा विधानसभा 5 व नवागढ़ विधानसभा के लिए 1 नामांकन लिया गया। परिसर में तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग टेबल पर अवलोकन के लिए मतपत्र उपलब्ध कराए गए, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने प्रमाणित प्रति के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किया। 

शनिवार को साजा विधानसभा के लिए रविन्द्र चौबे कांग्रेस, संजीव अंग्रवाल, संतोष सिह दोनों निर्दलीय व बेमेतरा विधानसभा के लिए आशीष छाबड़ा कांग्रेस, अर्जुन सिंह ठाकुर, उमाशंकर यादव व सुखदेव टंडन तीनों निर्दलीय, नवागढ़ विधानसभा से मणिशंकर दिवाकर शक्तिसेना ने नामाकंन फॉर्म लिया। जिले में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया गया।


अन्य पोस्ट