बेमेतरा

नवागढ़ : गुरुदयाल बंजारे आउट, कांग्रेस ने उतारा नया प्रत्याशी
17-Oct-2023 1:21 PM
नवागढ़ : गुरुदयाल बंजारे आउट, कांग्रेस ने उतारा नया प्रत्याशी

भाजपा प्रत्याशी ने कहा - गुरु की जगह गद्दी में, चुनावी रण में वे विरोधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अक्टूबर।
बहुजन समाज पार्टी और भाजपा के बाद रविवार को कांग्रेस ने नवागढ़ विधानसभा के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी। भाजपा के बैनर तले छठवीं बार चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के खिलाफ कांग्रेस ने पांचवी बार प्रत्याशी बदला है।

वर्ष 1998 में तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष कमला बघेल, 2003 व 2008 में पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे, वर्ष 2013 में अनीता पात्रे और वर्ष 2018 में गुरुदयाल सिंह बंजारे के बाद 2023 में गुरु रुद्र कुमार कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं।

प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार नवागढ़ आए दयालदास बघेल ने मुख्य चौक में कहा कि कांग्रेस ने जिन्हें उम्मीदवार बनाया है वे गुरु हैं। गुरु का स्थान गुरु गद्दी में है। राजनीति व रण में वे विरोधी दल के प्रत्याशी हैं। आरंग और अहिवारा के बाद नवागढ़ विधानसभा से गुरु रुद्र कुमार का भाग्य आजमाना कितना कारगर होगा, ये तो वक्त बताएगा। बहुजन समाज पार्टी ने चौथी बार ओम प्रकाश बाचपाई को मौका दिया है।

वर्ष 2018 में 15 ने आजमाया था भाग्य

नवागढ़ विधानसभा में वर्ष 2018 में 15 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के ओम प्रकाश बाचपाई को 18576 मत, गुरुदयाल सिंह बंजारे को 86779, दयालदास बघेल को 53579, अंजोर दास को 1081, राजू पात्रे को 593, आनंद नवगढिय़ा को 325, टेकराम कोसले को 275, भारत लाल पाटले को 255, भगबली सिवारे को 264, भास्कर घोष को 313, रमाकांत राय को 369, लखबीर सिंह कौशल को 677, भाई हरिकिशन कुर्रे को 1484, हीरालाल अनंत को 3389 व हेमंत कुमार महिलांग को 3501 मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जीत दर्ज की थी।
 

 


अन्य पोस्ट