बेमेतरा
गहराई में जाने से डूबा छात्र, लोगों ने निकाला बाहर
16-Oct-2023 4:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 अक्टूबर। ग्राम महीदही के गौठान के पास तालाब में डूबने से निखिल साहू (8) की मौत हो गई। बालक कक्षा तीसरा का छात्र था।
पुलिस ने शव का पीएम साजा अस्पताल में कराया। पुलिस के अनुसार महीदही गांव के तालाब में नहाने गए 8 साल के बालक निखिल साहू की मौत पानी में डूबने से हो गई। बताया गया कि मृतक अपनी मां के साथ नाना के यहां रहता था। वह प्रतिदिन तालाब में नहाने जाता था, लेकिन इस बार अधिक गहराई में जाने की वजह से वह बाहर नहीं आ पाया। सुबह जब तालाब में लोग नहाने पहुंचे तब बालक का शव पानी में उफन रहा था, जिसे बाहर निकाला गया। पुलिस ने बालक के शव को साजा अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


