बेमेतरा

फार्म हाउस में मजदूर ने लगाई फांसी
16-Oct-2023 4:18 PM
फार्म हाउस में मजदूर ने लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 अक्टूबर। ग्राम पोड़ी में रविवार को एक फार्म हाउस में युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी। मृतक राजकुमार साहू उम्र 20 ग्राम धौराभाठा धमधा थाना क्षेत्र का निवासी था, जो फार्म हाउस में मजदूरी करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली के ग्राम पोडडी के फॉर्म हाउस में 20 वर्षीय युवक राजकुमार साहू पिता सेतराम साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जांच अधिकारी आरएल भास्कर ने बताया कि युवक शनिवार रात तक अपने साथ काम करने वाले साथियों के साथ था पर रात में दूसरे छोर पर बने कमरे में चला गया। रात में नहीं आने पर साथ में काम करने वालों ने उसे कॉल किया लेकिन उसने कॉल अटेंड नहीं किया। इसके बाद साथियों ने कमरे में जाकर देखा तो युवक का शव फांसी पर लटक रहा था।

 पुलिस की टीम ने मौके पर पंचनामा कर शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


अन्य पोस्ट